वो कौन सा देश है जो बेहाल पाकिस्तान को भेज रहा है टमाटर

मंदी की मार से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में खाने-पीने की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. इनमें सबसे ऊपर टमाटर है, जो वहां 300 रुपये किलो बिक रहा है. इमरान सरकार ने हालांकि Pakistan Bureau of Statistics के अनुसार टमाटर की अधिकतम कीमत (Tomato prices) 180 रुपये प्रति किलो तय की है लेकिन थोक मंडी से लेकर खुदरा मंडी के हालात बूते से बाहर जा चुके हैं. हालात ये हैं कि पाकिस्तान टमाटर मंगवाने के लिए दूसरे देशों से मदद लेने की सोच रहा है. बता दें कि पाकिस्तान में ये हालात उसके उसी गुस्से का नतीजा है जिसके तहत जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर उन्होंने भारत से कारोबार पूरी तरह से बंद कर दिया. इसके बाद टमाटर के दामों में इजाफा हो गया.


फरवरी 2019 को पुलवामा हमले के बाद भारत का पाकिस्तान पर गुस्सा कई तरीकों से उतरा. इसमें एक था पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) की लिस्ट से बाहर करना. इसके तहत कई चीजों का आयात-निर्यात बंद कर दिया गया, इसी में एक था पाकिस्तान को टमाटरों की सप्लाई रोकना. इसके बाद से प्याज-टमाटर और दूसरी खाने-पीने की चीजों के दाम लगातार बढ़ते गए. तनाव घटने के साथ सप्लाई शुरू हुई लेकिन इससे पहले कि ट्रेड के लिहाज से वो सामान्य कहला सके, पाकिस्तानी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ भारत से कारोबार रोक दिया. इमरान सरकार की सोच थी कि इससे भारत पर आर्थिक-सामरिक दबाव बनेगा. इसके उलट, वहां पर पहले ही मंदी की मार से जूझ रहे लोग 300 रुपये किलो टमाटर खरीदने को मजबूर हैं.


दोनों देशों के बीच सड़क के रास्ते से सब्जियों समेत करीब 138 वस्तुओं का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट होता रहा है. इसमें चीनी, चाय, ऑयल केक, पेट्रोलियम ऑयल और कच्ची कपास, सूती धागे, टायर, रबड़, डाई, केमिकल जैसे 14 प्रोडक्ट के अलावा सब्जियों में टमाटर और मिर्च भी हैं. अटारी-बाघा मार्ग से यहां से रोज 75 से 100 ट्रक टमाटर जाता था, जिस पर अब पूरी तरह से रोक लगी हुई है.